Submit a Blog
Member - { Blog Details }

hero image

blog address: https://skskill.com/index.php/2023/08/06/https-skskill-com-index-php-2023-08-06/

keywords: Newton law in hindi

member since: Aug 6, 2023 | Viewed: 162

Newton law in hindi न्यूटन का गति विषयक नियम न्यूटन(Newton’s law of motion)

Category: Education

न्यूटन के गति के प्रथम नियम के अनुसार यदि कोई वस्तु विराम अवस्था में है तो वह विराम अवस्था में ही रहेगी और यदि वह एक समान चाल से सीधी रेखा में चल रही है तो वैसे ही चलती रहेगी जब तक कि उस पर कोई बाहर बल लगाकर उसकी वर्तमान अवस्था में परिवर्तन न किया जाए इसे ही गैलीलियो का नियम या जड़त्व का नियम कहते हैं न्यूटन के प्रथम नियम को ही गैलीलियो या जड़त्व का नियम कहते हैं इसके अनुसार वस्तुओं की इस प्रवृत्ति को स्वत:बताएं बिना बाहरी बल लगाएं अपने विराम अथवा गत की अवस्था को नहीं बदल सकती जड़त्व (inertia)कहलाते हैं उदाहरण–of Newton law in hindi 1- ठहरी हुई मोटर या रेलगाड़ी के अचानक चल पड़ने पर उसे बैठे यात्री पीछे की ओर गिर पड़ते हैं क्योंकि यात्रियों के शरीर का निचला भाग गाड़ी के साथ चलने लगता है परंतु शरीर का ऊपर वाला भाग जड़त्व के कारण विराम अवस्था में ही बना रहता है. यात्री के शरीर के ऊपरी भाग को पीछे की ओर धक्का लगता है 2-कंबल को हाथ में पकड़ कर डंडे से पीटने पर धूल के कण झड़ कर गिर जाते हैं 3-चलती हुई मोटर कार के अचानक रुकने पर उसे बैठे यात्री आगे की ओर झुक जाते हैं



{ More Related Blogs }